
इमरान देशभक्त
रुड़की।उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा कि सेवा का कोई रूप नहीं होता,वह चाहे मानव सेवा हो,पशु सेवा हो या फिर प्रकृति सेवा।किसी डूबते हुए को बचा लेना भी बड़ी सेवा है। रुड़की में अनेक वर्षों से अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों लोगों को डूबने से बचाने वाले मोनू जलवीर के नाम की चर्चा अब दूर-दूर तक हर किसी की जुबां पर है।नगर के बीचों-बीच गुजर रही गंग नहर में आए दिन कोई ना कोई जब छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करता है,तो मोनू जलवीर अपनी जान की परवाह न करते हुए उसकी जान बचाने के लिए तुरंत आ जाता है।
हाल ही में एक निराश छात्रा द्वारा जब आत्महत्या करने की मंशा से गंग नहर में कूद गई तो उसे भी मोनू जलवीर ने बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई,जिसके लिए उसे हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र सिंह डोभाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।इसी संदर्भ में उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार भी उसके साहसिक कार्य के लिए उसके गंग नहर किनारे स्थित झोपड़पट्टी पर पहुंचे,जहां वह अपने बीमार व अपाहिज माता-पिता के साथ अपने भी बच्चों की गुजर बसर करने के लिए एक छोटा सा चाय का ठिया लगाता है।चौधरी सुभाष नंबरदार ने उसे शाल उठाकर सम्मानित किया तथा उसे आर्थिक सहायता भी प्रदान की।चौधरी सुभाष नंबरदार ने बताया कि वह समय-समय पर उनकी आर्थिक सहायता करते रहते हैं तथा भविष्य में भी उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए उसे हर संभव सहायता उपलब्ध कराते रहेंगे।उन्होंने सरकार से भी मोनू जलवीर को उचित आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की।