एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में धूम धाम  के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस 

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति एवं उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, ध्वज फहराने एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  एस. वेंकट राजू (हैदराबाद के उद्योगपति एवं समाजसेवी) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अशोक मिश्रा (पूर्व शिक्षक, लेखक एवं समाजसेवक), अस्पताल के निदेशक डॉ संजय शाह, संस्था के दिल्ली स्थित मुख्यालय के निदेशक डॉ. लेफ्टिनेंट कर्नल प्रवीण रेड्डी, विशिष्ट अतिथियों में सीमांत सेवा फाउंडेशन के संचालक डॉ. सिद्धार्थ पाटनी व अध्यक्ष कैलाश , अभिषेक मिश्रा , उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारी योगेश पांडे , रणवीर शर्मा , पत्रकार शमशेर बहादुर आदि शामिल रहे।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अंकित, पूजा श्रीधर, रमेश, वेदश्रुति चौहान व शालिनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

अतिथियों ने अपने संबोधन में संविधान के मूल्यों, राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका तथा समाजसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही चैरिटेबल हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की गई।

‌अस्पताल के डायरेक्टर डॉ संजय शाह  द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया व सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टर्स एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रहित एवं सेवा के संकल्प के साथ किया गया व अंत में राष्ट्रीय गीत गाया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!