एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

परीक्षा आवेदन-पत्र समय से  पूरित करें सभी विद्यार्थी: प्रो. बत्रा

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार 17 अप्रैल , 2025 । बी.ए., बी.कॉम . तथा बी.एससी. द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम् सेमेस्टर तथा एम.ए. व एम.कॉम . द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्रा समर्थ पोर्टल/विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपने मुख्य परीक्षा आवेदन-पत्र दिनांक 25 अप्रैल , 2025 तक ऑनलाइन जमा करा दें तथा उसकी हार्ड कॉपी कॉलेज में 25 अप्रैल तक जमा करा दें।

उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्र-छात्रा की जोगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ बी.ए., बी.कॉम तथा बी.एससी. द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम् सेमेस्टर तथा एम.ए. व एम.कॉम . द्वितीय व चतुर्थ: पूर्व सेमेस्टर की उत्तीर्ण अंकतालिका, कॉलेज के शुल्क की रसीद लगानी अनिवार्य है। प्रो. बत्रा ने बताया कि समस्त छात्र-छात्रा अपनाऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र भरते समय बड़ी सावधानी से अपने विषय का चयन करें।

परीक्षा प्रभारी प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य ने परीक्षा आवेदन-पत्र सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र में उपलब्ध लिंक के माध्यम से समस्त छात्र-छात्रा द्वारा अपना परीक्षा शुल्क जमा किया जायेगा। महाविद्यालय द्वारा छात्र के परीक्षा आवेदन पत्र को इसके पश्चात वैरीफाई किया जायेगा। महाविद्यालय के वैरिफिकेशन के पश्चात ही छात्र अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकता है। छात्र-छात्रा पूरित आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में दिनांक 25 अप्रैल तक अनिवार्य रुप से जमा करा दें। ऑनलाइन आवेदन पत्र में लगाये गये समस्त प्रमाण-पत्रों के साथ, विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क की रसीद आवेदन पत्र के साथ जमा होगा।

Related Articles

Back to top button