एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

2025 कांवड़ मेले को सुगम बनाने हेतु पुलिस प्रशासन  ने तैयार किया QR code 

कमल मिश्रा 

 हरिद्वार । 2025 के कांवड़ मेले सुगम बनाने हेतु  प्रशाशन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा  है । इसी कड़ी में पुलिस प्रशाशन द्वारा कांवड़ मेले को सुगम बनाने हेतु एक QR code  scanner  तैयार किया गया  है । जिसके माध्यम से एक क्लिक में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए  एसएसपी  प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि इस QR code  के माध्यम से हमें  कांवड़ मेले के सभी रूटों का पता चल जाएगा । जिसमें यात्रा, पार्किंग  अन्य  व्यवस्था  संबंधी जानकारियां शामिल है ।

 

Related Articles

Back to top button