श्रवण झा
हरिद्वार। श्रीगुरूसेवक निवास उछाली आश्रम में तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव का समापन गुरू पूजन एवं वृहद प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। बड़ी संख्या में विभिन्न प्रदेशों से आये श्रद्वालुओं ने उछाली आश्रम परमाध्यक्ष श्रीमहंत विष्णुदास महाराज से आर्शीवाद प्राप्त किये। तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव 2025 के पहले दिन आठ जुलाई को अखण्ड श्रीराम चरित्र मानस का अखण्ड पाठ प्रारम्भ हुआ,9जुलाई बुधवार को श्रीराम चरित्र मानस पाठ अखण्ड भोग के बाद सायंकाल विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया,जिसमें मनीष चौहान एवं उनके साथियों द्वारा देर रात तक भजन सुनाकर श्रद्वालुओं को भाव विभोर कर दिया। गुरूवार को पूज्य गुरूदेव भगवान एवं चरण पादुका का अभिषेक व पूजन किया गया। विभिन्न स्थानों से आये श्रद्वालुओं ने प्रात नौ बजे गुरूदेव का पूजन कर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उछाली आश्रम परमाध्यक्ष महंत विष्णु दास महाराज ने कहा कि इस संसार में गुरु के बिना न तो ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है और न ही हम भवसागर के पार हो सकते हैं। अंधेरे जीवन में प्रकाश भरने का काम गुरुजन करते हैं। यूं तो हर दिन गुरु का वंदन हमें करना चाहिए। लेकिन एक विशेष दिन ऐसा भी होता है जब हमें उनकी कृतज्ञता जरूर प्रकट करनी चाहिए,वो है गुरु पूर्णिमा। उन्होने कहा कि गुरु पूर्णिमा एक पावन पर्व है, जो हमारे जीवन में गुरु के महत्व को सम्मानित करने और उनके प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होने अपने पूज्यगुरूदेव द्वारा दिखाये गये सत्मार्गाे की चर्चा करते हुए कहा कि उनके द्वारा बताये गये लोक कल्याण,जनसेवा के संकल्प को पूरा करने का प्रयास जारी है।इस दौरान उनके शिष्य पुनीत दास सहित बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने भी गुरूपूजन किये।