हरिद्वार

भाजपा जिला कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

कमल मिश्रा ।

हरिद्वार।भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा देश की आजादी में महात्मा गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही देश के निर्माण में लाल बहादुर शास्त्री ने एक कीर्तिमान स्थापित किया था उनका दिया जय जवान जय किसान का नारा आज भी देश के लिए आदर्श बना हुआ है शास्त्री जी ने असहयोग आंदोलन चलाकर व नमक सत्याग्रह और भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेकर देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया।

वे एक सादगी भरे नेता थे जिन्होंने देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया उनकी विरासत आज भी देश के लोगों को प्रभावित करती है। सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक लव शर्मा ने कहा कि अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता व देश की देवतुल्य जनता स्वच्छता अभियान में निरंतर योगदान दे रही है इस कार्यक्रम को केवल एक दिन का औपचारिक कार्यक्रम ना कर दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा इसकी शुरुआत हमें अपने घर में आसपास के स्थान को स्वच्छ करके करनी होगी।

इस अवसर पर हम प्रतिज्ञा करते हैं कि स्वच्छ भारत बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री संजीव चौधरी व जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि दोनों महान विभूतियों ने देश के लिए अपना सब कुछ खपाया था उन्होंने कहा कि हम सबको आज उनके दिखाएं रास्ते पर चलकर देश के लिए कार्य करना चाहिए।

बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा सीमा चौहान तरुण नैय्यर संदीप अग्रवाल निपेन्द्र चौधरी जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा कार्यालय मंत्री नकली सैनी जिला मंत्री भूप सिंह अमरीश सैनी विनीत जोली जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विक्रम भुल्लर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रंजना चतुर्वेदी बबीता योगाचार्य देवकी नंदन पुरोहित विपिन शर्मा अनुज त्यागी ओमकार जैन देवेश वर्मा सतविन्द्र सिंह योगेन्द्र अग्रवाल दीपक सैनी कृष्ण पाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!