हरिद्वार

मात्र आचल कन्या विद्यापीठ में कन्या विवाह उत्सव: सेवा, संस्कार और स्वावलंबन की प्रेरणादायी मिसाल

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार — जगजीतपुर स्थित मात्र अंचल कन्या विद्यापीठ में आयोजित कन्या विवाह उत्सव समाज के लिए एक अनुकरणीय पहल के रूप में सामने आया। इस पावन अवसर पर पूर्व लोकपाल एवं बाल कल्याण समिति (CWC) हरिद्वार की न्यायपीठ सदस्य तथा हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन की संरक्षक सुनीता चौधरी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री एवं हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष विपिन चौधरी, लोकपाल मनरेगा राकेश चौधरी, उषा चौधरी एवं लता पंत विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कन्या विवाह उत्सव में भाग लेकर नवविवाहित कन्या को शगुन स्वरूप उपहार भेंट किए तथा सुखमय दांपत्य जीवन के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

यह आयोजन केवल एक विवाह समारोह नहीं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की जीवंत अभिव्यक्ति है। मात्र अंचल कन्या विद्यापीठ एवं मातृशल विद्यापीठ वर्षों से निराश्रित, असहाय एवं बेसहारा बालिकाओं को शिक्षा, संस्कार और सुरक्षित वातावरण प्रदान कर उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। यहां बालिकाओं को न केवल औपचारिक शिक्षा दी जाती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु नैतिक मूल्यों, जीवन कौशल और व्यावहारिक प्रशिक्षण से भी जोड़ा जाता है।

सुनीता चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज का सशक्त भविष्य तभी संभव है जब बालिकाओं को समान अवसर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित वातावरण मिले। विपिन चौधरी ने कहा कि बेटियों को स्वावलंबी बनाना ही सच्चा राष्ट्र निर्माण है और इस दिशा में मात्र अंचल कन्या विद्यापीठ का योगदान अत्यंत सराहनीय है।

मातृशल विद्यापीठ में निराश्रित बालिकाओं को जिस स्नेह, समर्पण और अनुशासन के साथ पाला-पोसा जाता है, वह वास्तव में प्रेरणादायी है। यहां बालिकाओं को केवल आश्रय नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी जाती है। विवाह संस्कार का आयोजन इसी सोच का विस्तार है, ताकि बेटियां सामाजिक सम्मान के साथ नए जीवन की शुरुआत कर सकें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!