स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल की पांचवीं वर्षगांठ कई गणमान्य जनों की मौजूदगी में मनाई गई धूम धाम से
भारत का पहला ऐसा हैल्थ सेंटर जो है नीम के पेड़ के नीचे - स्वामी हरिचेतनानंद महाराज

प्रधान संपादक कमल मिश्रा
स्वामी विवेकानंद का मिशन था नर सेवा ही नारायण सेवा, का भाव – भगत दा

हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल हरिद्वार के स्थापना के 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हॉस्पिटल में चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्थापना दिवस के अवसर पर पहले दिन हॉस्पिटल परिसर में हवन एवं पूजन का आयोजन किया गया।

दूसरे दिन आश्रम से पधारे वेद पाठ में निपुण छात्रों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया व अस्पताल में हवन संपन्न के साथ साथ वैदिक परंपरा अनुसार विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक एवं सकारात्मक ऊर्जा से वातावरण और भी परिपूर्ण हो गया।
इस अवसर पर सूरत गिरी बंग्ला के कोठारी स्वामी उमानंद गिरी महाराज, आचार्य सुधीर, एक़्स फौजी एस पी सिंह जी, एचआर हेड रॉकमन इंडस्टरीज सुनील उनियाल की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के तीसरे दिन दुगने जोश के साथ स्थापना दिवस की पांचवीं वर्षगांठ की तैयारी की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राकेश एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, कार्यक्रम के अध्यक्ष मदरहुड यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एवं कुलपति डॉ नरेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि सिडकुल अध्यक्ष राज अरोड़ा, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रो बी डी जोशी पर्यावरणविद्व, सी& एस के एच आर हेड देवेंद्र शर्मा, चिकित्सालय के निदेशक डॉ संजय शाह ने स्वामी विवेकनंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सर्व प्रथम चिकित्सालय के निदेशक डॉ संजय शाह ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए पिछले पांच वर्षों में उनकी संस्था, उनकी टीम और उनके द्वारा किए गए चिकित्सा द्वारा जनसेवाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी ने रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल की पांचवीं वर्षगांठ पर समस्त अस्पताल के डॉ और स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि डॉ संजय शाह ने अब तक पिछले पांच वर्षों का जो सेवा भाव कार्यों के बारे में अवगत करवाया बड़ा ही अतुलनीय है। जिसके बारे में जितना भी कहा जाए उतना ही कम है।
उन्होंने कहा कि आज तक मैने डॉक्टरों को इलाज करते हुए देखा था लेकिन आज महिला चिकित्सकों की इतनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देखकर मन अति प्रश्न हो गया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय बेटियों का है। आने वाले कुछ ही सालों में सभी अहम पदों पर महिलाओं का ही वर्चस्व होगा ।
उन्होंने कहा कि डॉ शाह द्वारा अपनी निजी प्रैक्टिस का बलिदान कर इस हैल्थ मिशन को आगे बढ़ाने के लिए जो प्रयास किया है बड़े ही गर्व की बात है ।
कार्यक्रम के इस अवसर अति विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहा कि सर्वप्रथम तो मैं डॉ संजय शाह ओर उनकी समस्त टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने अपनी सेवा भाव से यह स्वास्थ्य सेवा का मिशन चलाया है।
उन्होंने कहा कि मैं फिछले 5 वर्षों से इस हॉस्पिटल में आ रहा हूं लेकिन आश्चर्य है कि मुझे नीम का पेड़ मुझे आज दिखाई दिया । उन्होंने कहा कि यह भारत का पहला ऐसा हैल्थ सेंटर है जो कि नीम के पेड़ के नीचे है ।
उन्होंने बताया कि बाबा नीम करौली जी का नाम नीम करौली क्यों पड़ा क्योंकि वे भी नीम के पेड़ के नीचे रहते थे।
उन्होंने डॉ शाह को बधाई देते हुए कहा कि आपके द्वारा जनहित में किए जाने वाला यह अथक प्रयास एक दिन उत्तराखंड से प्रवाहित होकर गोमुख होते हुए गंगा सागर बनेगा।
विशिष्ट अतिथि डॉ नरेश शर्मा मदरहुड यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एवं कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वप्रथम डॉ शाह जी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने अवसर दिया। उन्होंने रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के सफल संचालन हेतु डॉ शाह ओर उनकी समस्त टीम को बधाई दी साथ ही भविष्य में हर तरह के सहयोग देने को कहा।
विशिष्ट अतिथि राज अरोड़ा सीएमडी सिडकुल ने भी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल की पांचवीं वर्षगांठ पर सभी को बधाई दी ओर चिकित्सालय को आगे बढ़ाने हेतु हरसंभव सहयोग देने को कहा। उन्होंने कहा कि डॉ संजय शाह एक सेवा के रूप में कार्य करते है उनके द्वारा और उनकी संस्था द्वारा किए जाने वाला कार्य नर सेवा ही नारायण सेवा का है।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी हॉस्पिटल की पांचवीं वर्षगांठ पर समस्त अस्पताल की टीम को बधाई दी ओर आगे चिकित्सालय को अग्रसर करने हेतु हरसंभव मदद को कहा
कार्यक्रम में संस्था में सहयोग देने वाले के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया ओर कार्यक्रम के बीच में चिकित्सालय परिवार के सदस्यों द्वारा मनमोहक ओर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट उत्तम सिंह चौहान, रणवीर शर्मा, आर्किटेक्ट अजय शर्मा, ऋषि सचदेवा, रमेश भाई ठक्कर, डॉ तीस्ता कुकरेती शाह, पवन आहूजा, मनोज त्यागी, अंकुश ओहरी, सुनील अरोरा, सचिन शर्मा, डॉ योगेश पांडे, प्रकाश जोशी, डॉ सतेंद्र, डॉ सुलभ, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ अल्पना, डॉ अशोक शर्मा, डॉ श्यामलता जुयाल, डॉ अनु अग्रवाल, डॉ ज्योती, डॉ श्रृंगा, डॉ रम्यता, डॉ पूनम, डॉ बुगान, डॉ आरती, डॉ ज्योती चौहान, निधि धीमान, ध्वज पाल रावत,पवन सेमवाल, अंशु, वेद स्तुति , पूजा, शालिनी, रमेश, अंकित, आकाश, मोनिका, धीरज, अमित कुमार ,विकास एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


