Blog

चिन्मय डिग्री कॉलेज में धूम धाम के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

कर्तव्यनिष्ठा से अपने कार्यों को करना ही सच्ची देशभक्ति - आलोक शुक्ला 

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज में 77वां गणतंत्र दिवस  हर्षोल्लासपूर्वक के साथ  मनाया गया। आज के दिन  की इस पावन बेला  पर चिन्मय शैक्षिक समिति के सचिव आलोक  शुक्ला एवं प्राचार्य डॉ. पी.के. शर्मा द्वारा ध्वज फहराया  गया और  राष्ट्रीय गान के  साथ   ध्वज को सलामी दी गई।

तदोपरांत  डायरेक्टर  डॉ. मधु शर्मा द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय, हल्द्वानी, देहरादून के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. वी. एन खाली का संदेश सबको पढ़कर सुनाया। जिसमें  उच्च शिक्षा  में सुधार ओर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा पर बल दिया गया।

इस अवसर पर चिन्मय  शैक्षिक समिति के  सचिव आलोक शुक्ला ने समस्त स्टाफ और प्रदेशवासियों  को बधाई देते हुए कहा कि आज का  दिन हम सभी भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है आज के दिन ही हमारा संविधान अस्तित्व में आया था।  उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों ओर अधिकारों का पालन दृढ़तापूर्वक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा से अपने कार्यों को करना ही सच्ची देशभक्ति  है।

इस अवसर पर  कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. पी.के. शर्मा ने  गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए  स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

इसी क्रम में महाविद्यालय के  छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों  की प्रस्तुति भी दी गई। जिसमें  बी.एस.सी छठे सेमेस्टर (सीबीजेड) की छात्रा जान्हवी गौतम ने “जय हो” गीत पर नृत्य प्रस्तुति  देकर वातावरण को देश भक्ति में ओत प्रोत कर दिया।

चिन्मय मैनेजमेंट कमेटी की सदस्य डॉ. राधिका नागरथ ने देशभक्ति गीत सुनाकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।

हिमांजलि ने इस अवसर  पर सब धर्मों से अलग हटकर देशभक्ति कविता के माध्यम से तथा बी.एस.सी. (कंप्यूटर साइंस) की छात्रा अंशुल ने “तेरी मिट्टी में मिल जावाँ” गीत पर नृत्य प्रस्तुति देकर  सभी का मन मोह लिया ।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  उपस्थित,डॉ. आनंद शंकर, कार्यक्रम संयोजक डॉ. स्वाति शुक्ला, डॉ. दीपिका, ,डॉ. ओमकांत, डॉ संतोष कुमार,अंकुर चौहान कमल मिश्रा,  राहुल कुमार , निवेदिता, राखी , गोयल,- राकेश चतुर्वेदी, माया स्वामी, अभिनव ध्यानी,   सोनू कुमार , राजू कुमार, राजेश कश्यप, अन्य सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!