सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मायापुर में 77वाँ गणतंत्र दिवस धूम धाम के साथ मनाया गया

कमल मिश्रा

हरिद्वार । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मायापुर में 77वाँ गणतंत्र दिवस अतिशय दिव्यता और भव्यता के साथ विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में धूम धाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सिडकुल उद्योग जगत के अध्यक्ष सरदार कुलतेज सिंह, राजीव सारस्वत, प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती डॉ विजय पाल सिंह, प्रकाश जोशी और प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया और साथ ही समस्त अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर माँ शारदा और महानायको के श्रीचरणों में पुष्प अर्पित किये।
इस अवसर विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक राष्ट्र भक्ति सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत की जिससे सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।

इसी कड़ी में विद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर सभी अतिथियों ने छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और अपने अपने विचारों से छात्र छात्राओं की देश के देश के संविधान , देश के ऊपर अपने प्राणों की न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों के बारे में अवगत कराया।

इस अवसर पर प्रकाश जोशी ने सभी छात्र छात्राओं और प्रदेशवासियों को 77 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रूप से इस शानदार कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के पदाधिकारी होने के चलते मुझे भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने पर अतीव प्रसन्नता हुई।
उन्होंने कहा कि आज दिन हम भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण और उत्साह भरा दिन है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भारत देश को अग्रसर करने हेतु सहयोग देना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य BHEL विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डॉ रजनीकांत शुक्ला, प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती डॉ विजय पाल सिंह, डॉ कपिल गोयल सह प्रबंधक, प्रभुदयाल जी कोषाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य अजय विशेष रूप से उपस्थित थे।. वंदे मातरम गीत के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.




