राजनीतिहरिद्वार

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए जगह जगह किया जा रहा है दीवार लेखन कार्य

कमल मिश्रा

हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट भाजपा, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो के द्वारा रानीपुर विधानसभा के चौक बाजार मंडल के रघुनाथ मंदिर बूथ संख्या 15 से दीवार लेखन का कार्य शुरू किया।दीवार लेखन के तहत  जिसमें तीसरी बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार के नारे को प्रमुखता से लिखा जा रहा है इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि  आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए वातावरण बनाने के उद्देश्य से दीवार लेखन अभियान का कार्य शुरू किया गया है । जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया की इस अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक बूथ पर दीवार लेखन का कार्य किया जाएगा जिसमें बूथ में रहने वाले कार्यकर्ता की सहभागिता रहेगी।

इस अवसर पर चौक बाजार मंडल अध्यक्ष मोहित शर्मा, दीवार लेखन जिला संयोजक नेत्रपाल चौहान, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, नकली राम सैनी, अभिनंदन गुप्ता ,हंसराज कटारिया, अभिनव चौहान ,गौरव पुंडीर, भगत सिंह, अंकुर पालीवाल, किरण प्रकाश वर्मा, प्रमिला गुप्ता, अश्वनी चौहान, आलोक चौहान, कमल तनेजा, शशिकांत वशिष्ठ, आनंद सिंह नेगी ,प्रमोद सैनी, विश्वास जैन योगेंद्र सैनी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!