रुड़की

समाज सेवियों ने छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाकर भीषण गर्मी से दी राहत

 

रुड़की(वरिष्ठ संवाददाता इमरान देशभक्त)।

सामाजिक संस्था हैप्पी क्लब,रुड़की की ओर से छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाने का प्रयास किया गया।कोतवाली गंगनहर के समीप स्थित गणेशपुर पुल चौराहे पर संस्था अध्यक्ष अंकित आर्य,संरक्षक कमल चावला तथा समाजसेविका श्रीमती रश्मि चौधरी द्वारा चिलचिल्लाती धूप में राहगीरों को मीठा शरबत वितरित किया गया।भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप तथा कड़कड़ाती धूप व गर्म हवाओं के झरोंको से लोग परेशान हैं तो,वहीं बाजारों में पूरे दिन सन्नाटा पसरा है।सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही कम ही दिखाई दे रही है,जिसके चलते हैप्पी क्लब संस्था की ओर से छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया।वक्ताओं ने कहा कि जनता की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है।खास तौर पर अगर हम भूखे को खाना और प्यासे को पानी पिलाते हैं तो इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता।उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर समाजसेवा के ऐसे कार्य करते रहते हैं,जिससे लोगों को राहत मिल सके।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजय व जितेंद्र नेगी,हैप्पी क्लब के महामंत्री मुनीष शर्मा,उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर,भाजपा नेत्री कविता रावत,अनुज सैनी,अमित वशिष्ट,सीमा चौधरी,अंकित गुप्ता,विनीत त्यागी,विनय सरोहा,संजय कश्यप,शौर्य कश्यप,मितूशी,शकुंतला सती,प्रदीप त्यागी,मोहित शर्मा,अंकित वर्मा,मोहित गुप्ता,अनुज वर्मा,सचिन कर्णवाल,मुकेश कश्यप, सचिन कुमार तथा राजेश कश्यप आदि ने शरबत वितरित किया।

समाज सेवियों ने छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाकर भीषण गर्मी से दी राहत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!