हरिद्वार

सीनियर सिटीजन फोरम द्वारा किया गया हेल्पएज इंडिया के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। सीनियर सिटीजन फोरम द्वारा हेल्पएज इंडिया के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इस श्रृंखला का पहला कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। इसके उत्साहजनक प्रतिसाद और बढ़ती मांग को देखते हुए दूसरा कार्यक्रम 23 जनवरी 2026 को होटल फ्लोरा, शिवालिक नगर, हरिद्वार में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 50 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सीनियर सिटीजन फोरम, हरिद्वार के सचिव  एस. के. अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता और महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृद्धावस्था में मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है और समाज को इस विषय के प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए।

हेल्पएज इंडिया की ओर से मनोवैज्ञानिक डॉ. गरिमा सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों में पाई जाने वाली सामान्य मानसिक समस्याओं जैसे चिंता, अवसाद और डिमेंशिया (स्मृति ह्रास) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इन समस्याओं से निपटने के सरल और प्रभावी उपाय भी बताए, जिन्हें प्रतिभागियों ने बहुत उपयोगी और व्यावहारिक पाया।

कार्यक्रम के दौरान वैभव बिष्ट ने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी तथा ऑनलाइन धोखाधड़ी और डिजिटल खतरों से सुरक्षित रहने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को महत्वपूर्ण सावधानियां बताईं।

हेल्पएज इंडिया की ओर से कृष्णा, डॉ. गरिमा सिंह, श्रुति घिल्डियाल और वैभव बिष्ट उपस्थित रहे। वहीं सीनियर सिटीजन फोरम की ओर से ए. के. जैन (अध्यक्ष), एस. सी. अग्रवाल (उपाध्यक्ष), एस. के. अग्रवाल (सचिव), ए. के. रस्तोगी (संयुक्त सचिव) और पी. के. गुप्ता (संयुक्त कोषाध्यक्ष),राकेश गुप्ता मिडिया प्रभारी, सिनियर सिटीजन फोरम शिवालिक आदि मौजूद थे।

इसके अतिरिक्त  एम. के. रैना, ओ. पी. बत्रा और बी. एस. श्रीधर सहित कई गणमान्य सदस्य तथा फोरम के लगभग 50 सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!