हरिद्वार
स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन

कमल मिश्रा
हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल, ओर मेदांता नोएडा के सौजन्य से रामप्रकाश हॉस्पिटल अवधूत मंडल आश्रम निकट शंकर आश्रम में 31 जुलाई 2025 को एक निशुल्क ओपीडी कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निधि धीमान ने बताया कि कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ और सामान्य रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे साथ ही कैंप के दौरान बीपी, शुगर, ईसीजी, बीएमडी हड्डियों की जांच ओर पीएफटी फेफड़ों की निशुल्क जांच की जाएगी।
कैंप का समय प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक का समय रहेगा। अधिक से अधिक मरीज इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकते है।


