रामनगर स्थित न्याय भवन में अपर जिला जज रमेश सिंह ने किया ध्वजारोहण,धूमधाम से मना राष्ट्र का 77-वां गणतंत्र दिवस

इमरान देशभक्त
रुड़की।रामनगर स्थित न्याय भवन में 77-वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपर जिला जज रमेश सिंह ने ध्वजारोहण कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम देश के गणतंत्र की 77-वीं वर्षगांठ मना रहे हैं तथा आज के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ जो हर भारतीय के लिए स्वाभिमान और गर्व का दिन है।उन्होंने कहा कि आज हम सबको अपने देश की एकता व अखंडता को और अधिक मजबूत करने के लिए एकजुट होकर बिना किसी जाति,धर्म की बाधा के अपना योगदान देना चाहिए तथा अपना कार्य ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करना चाहिए।उन्होंने शहीदों को भी नमन किया,जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण निछावर किये।
इस मौके पर गायक नफीसुल हसन ने देशभक्ति गीत गाकर वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।इस अवसर पर कपिल त्यागी,शिवानी नाहर,रितिका सेमवाल,चैरब बत्रा व संजीव पाल आदि न्यायिक अधिकारियों के अलावा मुकेश त्यागी,पंकज राठी,राम गोपाल शर्मा आदि अधिवक्ताओं के अलावा डिप्टी नाजिर रामधन कपिल,नरेंद्र आर्य,पीयूष जैन,वीरपाल सिंह, मोहम्मद इरशाद,जयचंद्र मंडोला,सतीश कुमार,परवेज आलम,मुख्तार सईद, वेदपाल,योगेंद्र पटेल,राजकुमार,सुरेंद्र कुमार,रमेश तोमर, बालेंद्र,सुशील कुमार, रितु शर्मा,प्रीति धारीवाल,शालिनी शर्मा,सीमा,अंजू,प्रियांशी,प्रवीण कुमार, वैशाली शर्मा,खुशीराम जोशी,कुलवंत,अशोक कुमार,हिमांशु श्रीवास्तव,सुरेंद्र सिंह रावत,मनोज सिंह,राजेश कुमार, अमन कुमार,जावेद अहमद,राजीव कश्यप,प्रिय रविंद्र आदि अनेकों न्यायिक स्टाफ मौजूद रहा।




