Blog

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने कोटद्वार महानगर मे किया पार्टी का विस्तार

प्रधान संपादक कमल मिश्रा

कोटद्वार।  कोटद्वार में पार्टी का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने बताया की राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की कोटद्वार महानगर अध्यक्षा नीलम मलाशी के नेतृत्व में पार्टी ने कोटद्वार महानगर में संगठन का विस्तार किया  तथा साथ ही कई पूर्व सैनिकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।  पार्टी के संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय डोभाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बीपी नौटियाल ,संगठन सहसचिव राजेंद्र गुसाईं के नेतृत्व में मातृशक्ति सहित पूर्व सैनिकों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर वार्ता की ।    सुलोचना ईष्टवाल ने बताया कि कोटद्वार महानगर में हर एक वार्ड मैं कार्यकर्ताओं को बनाने का कार्य करेगी

     प्रदेश उपाध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी में लगातार सत्तासीन पार्टी के लोग हमारी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं

बीपी नौटियाल ने बताया कि पार्टी पूर्व सैनिकों की समस्त समस्याओं को लेकर बहुत जल्दी ही सरकार के सम्मुख अपने प्रस्ताव पेश करेगी पूर्व सैनिकों की मांगों को पूर्ण न होने पर पार्टी मजबूरन आंदोलन के लिए भी बाध्य रहेगी पार्टी में लगातार पूर्व सैनिक सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं

राजेंद्र गुसाईं ने बताया कि प्रदेश के गांव गांव तक जाकर पार्टी विस्तार का कार्य किया जा रहा है एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर लगातार पार्टी कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है इस अवसर पर सदस्यता लेने वाले सदस्यों में दिनेश सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह रावत पूर्व सैनिक, अनुराधा नेगी, सुनीता नेगी, बिना रावत, सुनीता बिष्ट, धर्मपाल बिष्ट ,नंदा देवी ,रश्मि ध्यानी, देवेश्वरी देवी, मनोज नौटियाल, पुष्कर सिंह पवार, आशुतोष नौटियाल, विपिन कुमार विपिन, विपिन कुमार रस्तोगी आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!