एक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादून

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को राज्य के प्रमुख स्थलों से अयोध्या के लिए बस संचालित करने के दिए निर्देश

कमल मिश्रा

देहरादून। बैठक में मुख्यमंत्री धामी  ने कहा कि उत्तराखण्ड में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में हर साल तेजी से वृद्धि हो रही। राज्य में जो भी नये बस स्टेशन बनाये जा रहे हैं, उनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाया जाए। सभी बस स्टेशनों पर स्वच्छता, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या के लिए देहराूदन, हल्द्वानी और हरिद्वार से बस सेवा को संचालित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहनों पर नम्बर प्लेट स्पष्ट दिखे, नम्बर प्लेट से छेड़खानी करने वालों पर सख्त कारवाई भी की जाए
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण समिति  विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव  राधा रतूडी, सचिव  आर.मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव परिवहन  अरविन्द सिंह ह्यांकी, एमडी उत्तराखंड परिवहन निगम डॉ. आनंद श्रीवास्तव, परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button