एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

भेल मे व्यापारिक गतिविधियां बढाने को व्यापारियों से बनाया समन्वय

व्यापारियों ने आवास ,शौचालय और भवन की मरम्मत की मांग

डॉ हिमांशु द्विवेदी

हरिद्वार । भेल के नगर प्रशासक संजय पंवार की पहल पर व्यापारियों से व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए सामान्य बनाते हुए व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्या जानी । भेल सेक्टर 1 के व्यापारियों ने पूर्व की भांति आवासीय सुविधा प्रदान करने की मांग की । वहीं मार्केट बिल्डिंग की मरम्मत व शौचालय की सुचार व्यवस्था दुरुस्त करने की भी मांग की है। जिस पर नगर प्रशासक में बताया जिला अधिकारी के धर्म नगरी स्वच्छता क्लीन जनपद अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भेल की भी सहभागिता है । हमे भेल परिसर को स्वच्छ रखना है और पॉलिथीन मुक्त करना है । भेल के नगर प्रशासक संजय पंवार की अध्यक्षता में संपदा विभाग के सभागार में भेल के व्यापारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुन उनके समाधान के लिए संपदा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई । नगर प्रशासक ने समस्याओं को क्रमवार दूर करने के लिए अधिकारियों और व्यापारियों के बीच समन्वय समिति भी बनाई। इस बैठक मे भेल संपदा विभाग के अधिकारी और उपनगरी के व्यापारिओं की बड़ी संख्या मे उपस्थिति रही। बैठक मे स्वच्छता अभियान एवं सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन के उपयोग न करने मे व्यापारियों से सहयोग मांगा। वहीं व्यापारियों से समस्त सेक्टर्स के मार्केट मे स्वच्छता समितियां बनाने के लिए आग्रह किया । और भेल के अधिकारियों से समन्वय बनाकर सफाई व्यवस्था सुचारू बनाई जाएगी । प्रशासक ने व्यापारियों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समस्याएं दूर करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर भेल संपदा विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक नवीन मांडा ,वरिष्ठ प्रबंधक विपुंज कुमार, उप प्रबंधक धीरज भट्ट, भेल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार चौहान , महासचिव डॉ हिमांशु द्विवेदी, कोषाध्यक्ष विजय कुमार बंसल , एकांत आहूजा, दिनेश अग्रवाल ,देवेंद्र सागर शमीम अहमद, काशीराम गर्ग, तेलू राम,नसीम सलमानी, अकरम,आदि मौजूद रहे, बैठक का सफल संचालन भेल के अभियंता राहुल गर्ग ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!