अल्मोड़ाउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

जनपद अल्मोड़ा  से अग्निवीर  भर्ती में चयनित 20 युवाओं को  जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने किया सम्मानित

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो 

अल्मोड़ा, 28 नवंबर 2025 । राज्य सरकार के निर्देशानुसार खेल कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा युवाओं को अग्निवीर भर्ती हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण बैच में कुल 50 युवा प्रतिभागी शामिल थे। इनमें से 20 युवाओं ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में सफल होकर अपना चयन सुनिश्चित किया है, जो जनपद के लिए गर्व का विषय है।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने गत दिवस इन चयनित युवाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों के साथ बैठकर संवाद किया तथा उनके भविष्य के लिए उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुशासन, मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने अन्य प्रशिक्षुओं को भी इससे प्रेरणा लेने और बेहतर प्रदर्शन के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण के कोच सागर सिंह बिष्ट को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया तथा युवाओं के भविष्य को लेकर किए गए उनके प्रयासों की सराहना की।

खेल कार्यालय द्वारा युवाओं को दी जा रही इस प्रशिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला खेल अधिकारी महेशी आर्य, उप क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगयाल, खेल प्रशिक्षक सहित चयनित एवं प्रशिक्षणरत युवा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!