
उत्तराखंड उवाच ब्यूरो
अल्मोड़ा, 05 दिसंबर 2025।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आज राजकीय पुस्तकालय का पुनः निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का स्थलीय आकलन किया। उन्होंने पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और पुस्तकालय में हुए उल्लेखनीय सुधारों पर प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय अब अध्ययन हेतु अधिक अनुकूल व सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध करा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद किया। बच्चों ने हीटर, स्वच्छता व्यवस्था, आरओ पानी और अन्य सुविधाओं में सुधार के लिए जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाए थैंक्यू कार्ड, क्रिकेट बॉल और एक विशेष हस्तनिर्मित पोस्टर भेंट कर जिलाधिकारी के प्रति अपनी खुशी और सम्मान प्रकट किया। बच्चों की मुस्कान और उत्साह देखकर जिलाधिकारी ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय में कई महत्वपूर्ण सुधार पूरे किए जा चुके हैं, और परिसर को और बेहतर बनाने के लिए शीघ्र ही लाइटें स्थापित की जाएँगी। उन्होंने कहा कि राजकीय पुस्तकालय को हेरिटेज लाइब्रेरी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि यह भविष्य में अध्ययन, अनुसंधान और सांस्कृतिक संरक्षण के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित हो सके।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी युक्त मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।




