सीएम धामी के प्रयासों से उत्तराखंड को सड़कों के लिए ₹1700 करोड़ की सौगात
बेहतर कनेक्टिविटी से पर्यटन व तीर्थाटन को मिलेगा बढ़ावा- हेमंत द्विवेदी

पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व सीएम धामी का बीकेटीसी अध्यक्ष ने जताया आभार
देहरादून, 10 दिसंबर।
उत्तराखंड को सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अभिनव प्रयासों से केंद्र सरकार ने राज्य की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु लगभग ₹1700 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस स्वीकृति से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन सुविधा बेहतर होगी तथा चारधाम यात्रा सहित पर्यटन एवं तीर्थाटन को नई गति मिलेगी।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सहयोग तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व का यह प्रतिफल है कि प्रदेश को यह बड़ी सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
हेमंत द्विवेदी ने कहा कि यह निर्णय उत्तराखंड के विकास की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा। इससे दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुगम होगी, कृषि व्यापार को बढ़ावा मिलेगा तथा स्कूली बच्चों की दैनिक आवाजाही भी सुरक्षित और सरल होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के “समृद्ध गांव, समृद्ध उत्तराखंड” के संकल्प और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को ये योजनाएँ मजबूती प्रदान करेंगी।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने विशेष रूप से कहा कि इस योजना से चारधाम यात्रा मार्गों को अप्रत्यक्ष रूप से मजबूती मिलेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यमकेश्वर क्षेत्र सहित अनेक पर्वतीय क्षेत्रों की जनता को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। सड़कों के निर्माण से स्थानीय किसानों, ग्रामीण उद्यमियों और पर्यटन से जुड़े लोगों को व्यापक अवसर प्राप्त होंगे।
द्विवेदी ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पर्वतीय राज्यों के लिए घोषित विकास योजनाएँ तेजी से धरातल पर उतर रही हैं, जिससे दूरस्थ गांवों में नई आशा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ–केदारनाथ धाम से जुड़े क्षेत्रों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण से रोजगार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।
अंत में बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने इस ऐतिहासिक स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष आभार व्यक्त किया।




