अल्मोड़ा

जिलाधिकारी अंशुल सिंह की त्वरित  कि गई कार्यशैली से पीड़ित महिला को 24 घंटे के भीतर मिली आर्थिक सहायता

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने एक बार फिर तेज़ तर्रार प्रशासनिक निर्णय क्षमता का परिचय देते हुए आपदा पीड़ित परिवार की समस्या का तुरंत समाधान कराया। ग्राम काण्डे, विकास खण्ड ताकुला निवासी खीला देवी पत्नी हेमचन्द्र, दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को अपने क्षतिग्रस्त आवासीय भवन के संबंध में प्रार्थना पत्र लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँची थीं।

जिलाधिकारी ने मामले को गंभीर मानते हुए उसी समय पटवारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। त्वरित सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही पीड़ित परिवार के लिए तीक्ष्ण क्षति की श्रेणी में सहायता स्वीकृत की गई। इसी क्रम में 10 दिसम्बर 2025 को उन्हें ₹1,00,000 का चेक प्रदान कर तत्काल राहत दी गई।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने पीड़ित परिवार को भविष्य में भी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त आर्थिक सहायता हेतु संस्तुति भी अग्रसारित कर दी है।

इस त्वरित समाधान के लिए खीला देवी ने जिलाधिकारी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन की तुरंत मदद उनके परिवार के लिए बड़ी राहत है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!