गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने घाटों पर चलाया सफाई अभियान
मां गंगा भारत की जीवन रेखा और आस्था का केंद्र है-कमल खड़का
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार, 17 अगस्त। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में हाथीपुल के समीप गऊघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का के नेतृत्व में सदस्यों ने घाटों की सफाई कर सभी को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कमल खड़का ने कहा कि गंगा भारत की जीवन रेखा और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। देश विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। ऐसे में गंगा घाटों को स्वच्छ रखना सभी का दायित्व है। गंगा स्वच्छ और निर्मल होगी तो स्नान के लिए आने वाले यात्रीयों के माध्यम से हरिद्वार की एक सुन्दर छवि देश विदेश में जाएगी। कमल खड़का ने कहा कि सभी गंगा के प्रति जागरूक बनें। गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी, पुराने कपड़े आदि ना डालें। दूसरों को भी गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। सभी के सहयोग से ही गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाया जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए घाटों पर स्वच्छता का संदेश देने वाले होर्डिंग्स लगाने की अपील भी की। स्वच्छता अभियान में राकेश दबान, अनुज जोशी, अमन सैनी, चंद्रशेखर, अभयराम, संदीप चौधरी, भैरो सिंह बिष्ट, सचिन राजपूत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।