
हरिद्वार 24 अप्रैल (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )
गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज ने कहा भगवान हरि और भगवान श्री गुरु गोरखनाथ जी महाराज इस सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है पर योग साधना के बिना उनके दर्शन कर पाना संभव नहीं अगर मन में आस्था और भक्ति सच्ची है तो आपको कदम कदम पर किसी न किसी रूप में भगवान के दर्शन होंगे अखाड़ा देश के कोने-कोने में सवा 5 लाख सदस्य बनाने का इस वर्ष का लक्ष्य पूर्ण करने की और निरंतर कदम बढ़ा रहा है यथाशीघ्र प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों को महामंडलेश्वर पद पर विभूषित किये जाने हेतु समारोह आयोजित किया जाएगा