हरिद्वार

पिछले तीन सालों से लंबित मांगों के निस्तारण हेतु स्वास्थ्य मंत्री से मिले  स्वास्थ्य कर्मी, और दिया ज्ञापन

 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार 03 अक्टूबर2024 ।प्रदेश अध्यक्ष  दिनेश लखेड़ा  में बताया की नवरात्रे के प्रथम दिवस पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री  उनके केम्प कार्यालय में मुलाकात कर उनको नवरात्रि की बधाई दी और साथ ही  कर्मचारियों की तीन साल से लंबित मांगो के बारे में अवगत कराते हुए निस्तारण का अनुरोध किया गया।  स्वास्थ्य मंत्री ने  है इस संबंध में  जानकारी लेते हुए  स्वास्थ्य सचिव  को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए और  सकारात्मक पहल करते हुए मांगो के निस्तारण का आश्वासन दिया।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामंत्री सुनील अधिकारी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रावत, उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा, गुरु प्रसाद गोदियाल ने कहा कि कर्मचारियों की मुख्यतः दो मांग है जो लगभग तीन साल से लंबित पड़ी है महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से तीन तीन बार समझौता वार्ता होने के बाद भी आज तक कर्मचारियों की मांगों निस्तारण नही हुआ है

प्रथम मांग है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वन टाइम सेटेलमेंट के तहत योग्यतानुसार पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भांति आई पी एच एस मानको के तहत लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ टी सहायक, के पदों पर पदोन्नति दी जाये इन पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पूर्व से ही कार्य कर रहे हैं और इन पदों पर पदोन्नति होने से सरकार/शासन पर कोई भी अतिरिक्त वित्तीय भार भी नही पड़ेगा

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोगियों के सम्पर्क में ज्यादा रहते हैं इमरजेंसी में आने से लेकर भर्ती, उनके एक्सरे, खून की जांच, चादर बदलना, का कार्य करवाना किन्तु नर्सेस संवर्ग को रोगियों के संपर्क में रहने पर पोष्टिक आहार भत्ता दिया जाता है किंतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नही मिलता जबकि केंद्रीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी पेसेंट केयर भत्ता दिया जाता है इसलिये चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पोष्टिक आहार भत्ता दिया जाना न्याय संगत होगा।

माननीय मंत्री  द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है आशा करते हैं कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण होगा।

ज्ञापन देने वालों में दिनेश लखेड़ा, सुनील अधिकारी, राजेन्द्र रावत,राजेन्द्र, राकेश इत्यदि शामिल थे।

 

Related Articles

Back to top button