जनपद की राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 के अंतर्गत आवंटित प्रथम चरण की समस्त प्रतियोगिताओं का समापन
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वा । राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 अन्तर्गत् सप्तम् व अष्ट्म प्रतियोगिताओं के अंतिम दिवस अन्तर्गत् ग्रुप-04 हैण्डबाॅल एवं ग्रुप-17 हाॅकी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अण्डर-17 एवं 19 बालक/बालिका वर्ग में हैण्डबाॅल की प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद, एवं अण्डर-19 बालक/बालिका वर्ग में हाॅकी की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया। प्रतियोगिताओं के अंतिम परिणाम निम्नवत् रहे:-
हाॅकी प्रतियोगिता
अण्डर-19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में फाईनल मैच जनपद देहरादून एवं ऊधमसिंह नगर की टीम के मध्य खेला गया, जिसमे देहरादून की टीम ने जीत प्राप्त कर विजेता टीम की ट्राफी अपने नाम की ऊधमसिंह नगर उपविजेता रही एवं जनपद हरिद्वार की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अण्डर-19 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में हरिद्वार एवं देहरादून की टीम के मध्य फाईनल मैच हुआ जिमसे हरिद्वार की टीम ने विजेय प्राप्त कर विजेता टीम की ट्राफी अपने नाम की, देेहरादून उपविजेता एवं नैनीताल तृतीय स्थान पर रही।
हैण्डबाॅल प्रतियोगिता
बालक वर्ग अण्डर-17 में आयोजित हैण्डबाॅल की प्रतियोगिता में फाईनल मैच जनपद देहरादून और हरिद्वार की टीमों के मध्य खेला गया जिसमे देहरादून द्वारा हरिद्वार की टीम को 21-18 से हराकर ट्राॅफी अपने नाम की। पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही।
बालिका वर्ग अण्डर-17 में चम्पावत प्रथम, देहरादून द्वितीय एवं ऊधम सिंह नगर की टीम द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
बालिका वर्ग अण्डर-19 के फाईनल मैच में हरिद्वार की टीम ने 18-0 से देहरादून की टीम को हराकर प्रथम स्थान अपने नाम किया, देरहादून द्वितीय एवं ऊधमसिंह नगर की टीम तृतीय स्थान पर रही।
बालक वर्ग अण्डर-19 में ऊधम सिंह नगर प्रथम, देहरादून द्वितीय एवं हरिद्वार की टीम द्वारा तृतीय स्थान पर प्रतियोगिता समाप्त की।
विजेता टीमों के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मैडल, नगद पुरस्कार तथा शीर्ष प्रदर्शन हेतु सम्बन्धित जनपद को चैम्पिंयन ट्राॅफी प्रदान की गयी, साथ ही समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
निर्णायक:-
हाॅकी की आयोजित प्रतियोगिता में मोहित, वरूण बेलवाल, गोपाल सिंह, शिखा बिष्ट, अंकित, अमित कटारिया आदि निर्णायक के रूप मेें उपलब्ध रहे। हैण्डबाॅल की प्रतियोगिता में सुशीला राणा, शालिनी आदि अन्य आफिशल्स् निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
आज जनपद की राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 के अंतर्गत आवंटित प्रथम चरण की समस्त प्रतियोगिताओं का समापन हुआ, जिसके उपरान्त प्रमेाद चन्द्र पाण्डेय जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा समस्त सहयोगी विभागों यथा खेल, शिक्षा, नगर पालिका परिषद, पुलिस प्रशासन, जल संस्थान, आपदा प्रबन्धन, बाल विकास एवं समस्त निर्णायकगणों, प्रतिभागियों आदि का प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
आज आयोजित कार्यक्रम में मुकेश कुमार भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग, प्रदीप कुमार, उपक्रीडाधिकारी, वरूण बेलवाल, उपक्रीडाधिकारी, बलविन्द्र, सुमित खेल प्रशिक्षक, समीर खेल प्रशिक्षक, दीपक जोशी, शुभम पाल, मोहित रावत, कर्णपाल अन्य आफिशल्स तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।