Blog

जगद्गुरु आधशंकराचार्य जी की 1236 वीं जयंती महोत्सव के रूप में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनायी गई 

}

हरिद्वार । कनखल स्थित श्री हरिहर आश्रम में आध जगतगुरु शंकराचार्य भगवान की 1236वीं जयंती महोत्सव के उपलक्ष में एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा आध जगतगुरु शंकराचार्य भगवान सनातन संस्कृति और भारत की आत्मा है उनके द्वारा प्रदत्त ज्ञान सारस्वत उनके द्वारा स्थापित नियम परंपरा और मार्गदर्शन सभी जाति धर्म को संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बाधता है शंकराचार्य साक्षात शिव स्वरूप होते हैं और इस संपूर्ण सृष्टि की संरचना भगवान शिव से हुई है और एक दिन उन्हें में समाहित हो जाना है।

इस अवसर पर बोलते हुए महंत देवा नन्द सरस्वती महाराज ने कहा आध गुरु शंकराचार्य भगवान ने इस संपूर्ण सकल संसार को ईश्वर की अनुभूति करायी अपने ज्ञान के माध्यम से भक्तों को कल्याण की युक्ति प्रदान की इस अवसर पर महामंडलेश्वर भागवत स्वरूप महाराज महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज महामंडलेश्वर गीता मनीषी राधा गिरी महाराज महंत मोहन सिंह महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज स्वामी जितेंद्रानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष मंच पर आसीन थे सभी ने जगतगुरु शंकराचार्य भगवान को नमन करते हुए भक्तजनों को शंकराचार्य भगवान के विषय में ज्ञान का बोध कराया ।

Related Articles

Back to top button