हरिद्वार

हरकी पौड़ी मालवीय द्वीप पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में अपने अपने राम थीम पर संगीतमय प्रस्तुति देंगे कुमार विश्वास – तन्मय वशिष्ठ

प्रधान संपादक कमल मिश्रा

हरिद्वार। हरकी पौड़ी स्थित गंगा सभा कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा की हरकी पौड़ी के मालवीय द्वीप पर कुमार विश्वास एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा अपने-अपने राम की थीम पर संगीतमय प्रस्तुति की जाएगी।

तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी सनातन धर्म, आस्था और अध्यात्म का केंद्र बिंदु है जहां से पूरे विश्व को एक संदेश प्राप्त होता है। उन्होंने कहा की लोगों में सनातन धर्म के प्रति, श्रीराम भगवान के आदर्शों का प्रचार प्रसार के उद्देश्य हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे युवा पीढ़ी श्रीराम के  जीवन के आदर्शो से प्रेरणा ले सके।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए जोर-शोरों पर तैयारी की जा रही है। 25 , 26 और 27अप्रैल तीन दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन गंगा आरती के पश्चात लगभग 8:00 बजे से शुरू होकर  लगभग 11 बजे तक चलेगा जिसमें संगीतमय प्रस्तुतियां भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार गंगा स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो उसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय, सचिव भूपेंद्र पटवर, वैभव विद्याकुल, अवधेश कौशिक, उज्ज्वल पंडित, सभी पदाधिकारी गण एवं गंगा सभा का सेवक स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!