कमल मिश्रा
हरिद्वार। हरियाणा में अयोजित नेशनल डेड लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 में 74 किलो वेट में हरिद्वार के मयंक पंत, क्रिहाना अरोड़ा, गर्व भूटानी, सूरज मेहता, नदीम, निखिल गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त उत्तराखंड का नाम रोशन किया है ।
इस अवसर पर मयंक पंत ने बताया कि ये पुरस्कार हमने अपनी टीम के सदस्यों साथ मिलकर जीता है। मैं इसका श्रेय अपने जिम कोच अंसार हुसैन और सुमित वर्मा को देता हूं जिन्होंने मुझे इस सफलता को प्राप्त करने में सहयोग किया। मयंक पंत ने बताया कि वर्तमान में अंसार हुसैन की देख रेख में एक्सरसाइज कर रहा हूं।