उत्तरकाशीउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

ज़िलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की बैठक

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो 

उत्तरकाशी, 2 दिसंबर 2025। मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में ज़िलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई।

ज़िलाधिकारी ने सीमावर्ती गाँवों के समग्र विकास के लिए चलाई जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक हुए कार्यों की विभागवार जानकारी ली और सभी अधिकारियों को कार्यों में गति लाने तथा तय समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूरे करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क संपर्क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका सृजन से संबंधित परियोजनाओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिये।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज एक्शन प्लान के तहत सभी विकास कार्यों को आपसी समन्वय के साथ किया जाए और संसाधनों का उचित उपयोग हो सके। सीमांत गांवों की प्राकृतिक सुंदरता, जीवनशैली और संस्कृति के लिहाज से महत्पूर्ण है । वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम इन सीमावर्ती गावों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने एवं विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और सकारात्मक बदलाव लाने का एक मिशन है ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, सीएमओ बीएस रावत, परियोजना निदेशक अजय सिंह,अधिशासी अभियन्ता मनोज गुसाईं और संबंधित विभागों अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!