हरिद्वार

जिलाधिकारी के निर्देशन पर शहर में नगर निगम एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

कमल मिश्रा 

हरिद्वार 03 दिसंबर 2025

शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में नगर निगम एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान।

जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार ऋषभ उनियाल ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में नगर क्षेत्रांतर्गत पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए उनके नेतृत्व में नगर निगम हरिद्वार की टीम एवं ज्वालापुर पुलिस के सयुक्त तत्वाधान में आज अतिक्रमण अभियान चलाया गए, जिसमे ज्वालापुर जटवाड़ा पुल चौक क्षेत्रांतर्गत एवं मेन बाज़ार क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण।

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर एवं फुटपाथ पर किए गए अनधिकृत अतिक्रमणों के साथ-साथ अवैध तरीके से रखे गए खोखे भी हटाए गए, जिससे क्षेत्र को सुचारू यातायात एवं जनसुविधा हेतु अवरोध-मुक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!