हर घर तिरंगा यात्रा के अवसर पर चिन्मय डिग्री कॉलेज में निकाली गई तिरंगा यात्रा
हरिद्वार उत्तराखंड
हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा यात्रा के अन्तर्गत शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओ द्वारा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली महाविद्यालय से निकल कर शिवालिक नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होते हुए वापिस कॉलेज परिसर में पहुंच कर समाप्त हुई।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का सुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है, जो की पूरे देश के लिए एक बड़े सम्मान और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है । उन्होंने कहा आज देश के प्रत्येक कौने-कौने में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिससे हर उम्र के लोग इस यात्रा के साथ जुड़ रहे हैं आज पूरा देश तिरंगा मय हुआ है।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से युवाओं में राष्ट्र के प्रति देशभक्ति की अलख जोत जगाने का कार्य करेगी। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपील की हर तिरंगा अभियान को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ पी के शर्मा, एसएफएस डायरेक्टर रुचिरा चौधरी, डॉ ओमकांत ,डॉ संतोष कुमार, हिमांशु सिंह,अंकुर चौहान, कृतिका चौधरी, डॉ स्वाति शुक्ला, डॉ मधु शर्मा, डॉ ज्योति चौधरी, डॉ दीपिका उपाध्याय, दीप्ती , डॉ निधि, कमल मिश्रा, विक्रम सिंह नेगी, राकेश लैंडोरा, अभिनव ध्यानी, गौतम महतो, जयप्रकाश, शालू सैनी, विनीता ध्यानी एवं सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद रहे।