प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के छठवें दिन ग्रुप-10 के अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया। प्रतियोगिताओं में सायं काल तक लगभग सभी वर्गों के क्वाटरफाईनलिस्ट टीमें मिल गयी, जिसमे प्रतियोगिता के शेष मुकाबले अगले दिन सम्पादित होगे।
आज की खेल प्रतियोगिता में मुख्य रुप से प्रमोद चन्द्र पाण्डेय जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार, शबली गुरूंग जिला क्रीडा अधिकारी हरिद्वार, मुकेश कुमार भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग, पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, बहादबराद, प्रदीप कुमार उपक्रीडाधिकारी हरिद्वार , जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी युवा कल्याण विभाग, समीर खेल प्रशिक्षक, आशीष कुमार, राजीव रावत, मनोज नेगी, अनुज यादव, विधु राठी, पी0आर0डी0 स्वयंसेवक तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।