उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में अब होगा आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ साथ आयुर्वेद और पंचकर्म के माध्यम से असाध्य और पुराने रोगों का निवारण- वैध डॉ अशोक शर्मा

 नर सेवा ही नारायण सेवा का भाव - निदेशक डॉ संजय शाह 

 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हैल्थ  मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल निकट अवधूत मंडल के निदेशक एवं  वरिष्ठ  फिजिशियन डॉ संजय शाह  ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की चिकित्सालय में  आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ अब आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के माध्यम पुराने और असाध्य रोगों का उपचार  उचित दामों पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार  अब इंटीग्रेटेड हैल्थ केयर पर ध्यान दे रही है ताकि मरीजों को उत्तम उपचार मिल सके साथ ही सभी प्रकार के  उपचार एक ही चिकित्सालय में मिल सके।   उसी तर्ज हमारे चिकित्सालय  में  भी  इंटीग्रेटेड हैल्थ केयर पर  प्रक्रिया कार्यान्वित है ।

उन्होंने बताया कि यहां पर हर तरह के इलाज संभव है जिसमें कि लेप्रोस्कोपिक सर्जन  द्वारा  बिना चीरे के दूरबीन द्वारा ऑपरेशन किए जाते है,  यहां  पर शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट, योगाचार्य, आयुर्वेदिक विशेषज्ञ ,इमरजेंसी चिकित्सक , आदि सभी सुविधाएं मौजूद है।

उन्होंने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य नर सेवा ही नारायण सेवा का  है  जिससे कि गरीब से गरीब लोगों को हर तरह की चिकित्सा सुविधा का  लाभ कम दामों पर मिल सके।

 पंचकर्म से संबंधित  जानकारी देते हुए चिकित्सालय के वैद्य डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि हमारे चिकित्सालय में पंचकर्म के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों के उपचार शुरू किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि पंचकर्म के माध्यम से वेरिकोज वैन, कमर दर्द सर दर्द, पेट से संबंधित समस्याएं, अनिद्रा, पाइल्स, पुराना जुखाम, सफेद दाग जैसे जटिल लोगों का उपचार किया जाएगा ।

पंचकर्म थेरेपी द्वारा शिरोधारा, सर्वांग अभ्यंग, बस्ती, वमन, विरेचन, जलोका कर्म आदि पद्धति द्वारा इलाज किया जाएगा ।

वैध डॉ गरिमा ने बताया कि इसके साथ-साथ पुरातन पद्धति स्वर्ण प्राशन संस्कार का आयोजन हर माह के पुष्य नक्षत्र में कराया जाता है। यह स्वर्ण प्राशन पैदा हुए बच्चों से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण प्राशन एक इम्युनिटी बूस्टर की तरह काम करता है ।

उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में प्रकृति परीक्षण आधुनिक तरीकों से एवं नाड़ी शोधन नई तरंग मशीन द्वारा किया जाता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!