हरिद्वार

श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विशेष शोभायात्रा का आयोजन 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। इस  कार्यक्रम की रूपरेखा  के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक और प्रदेश के आध्यात्मिक कॉर्डिनेटर प्रकाश जोशी ने बताया कि श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार एवं BHEL द्वारा दिनांक 26 नवंबर की प्रातः 11 बजे श्रीयन्त्र मंदिर, कनखल से दिव्यता और भव्यता से परिपूर्ण रथ में स्वामी की पालकी के साथ शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जो डॉ सुनील कुमार जोशी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मर्म चिकित्सक पूर्व कुलपति उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के आवास पर अल्प विश्राम कर साई संगठन के आध्यात्मिक कॉर्डिनेटर प्रकाश जोशी के आवास तक जाएगी जहां पर  स्वामी जी को अपराह्न का भोग लगाया जायेगा तथा सभी भक्तों को भोजन प्रसाद प्रदान किया जायेगा।

अपराह्न 2.30 बजे से 3.15 बजे तक शोभायात्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मायापुर में पहुंचेगी यहां साई संगठन के आईटी कॉर्डिनेटर ओएनजीसी के चीफ जनरल मैनेजर डॉ दिनेश गुप्ता एवं DAV पी जी कालेज देहरादून के प्राचार्य रहे डॉ राकेश वर्मा बच्चों को संबोधित करेंगे l शाम 4 बजे शोभायात्रा मीडीया कॉर्डिनेटर विशाल शर्मा के आवास ज्वालापुर पहुंचेगी यहां स्वामी को सुक्ष्म जलपान का भोग लगाया जायेगा तथा शाम 6 बजे से 7 बजे तक श्री यंत्र मंदिर में विशेष भजन का आयोजन किया जायगा l इस शोभायात्रा में वेदमंत्र का सामुहिक वाचन करते हुए युवा विप्रजन मौजूद रहेंगे वहीं संत समाज के प्रतिष्ठित विद्वान भी शोभायात्रा को गरिमा प्रदान करेंगे l समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी इस दौरान कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहेंगे l

साई भक्त ढोल नगाड़े के साथ नृत्य करते हुए खूबसूरत आतिशबाजी के मध्य भजन गाते शोभायमान होंगे… भगवान भोलेनाथ की ससुराल कनखल में आयोजित होने वाले इस शानदार कार्यक्रम की तैयारी विगत एक सप्ताह से चल रही है बाहर से आने वाले साई भक्तों के लिए श्रीयंत्र मन्दिर के आश्रम में ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है l साई संगठन के मीडिया कॉर्डिनेटर विशाल शर्मा, सेवादल कॉर्डिनेटर अनिल गुप्ता एवं समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री शशिकांत संपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!