Blog

जिलाधिकारी  ने मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली  घोषणाओं पर  त्वरित, प्रभावी  कार्यवाही  करने हेतु  अधिकारियों  के साथ की समीक्षा बैठक

 

उत्तरकाशी, 11 दिसंबर 2025

गुरुवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के त्वरित, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की।

जिलाधिकारी ने विभागवार सभी घोषणाओं की समीक्षा की तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग और कार्यदायी संस्थाएं आपस में समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़ी किसी भी घोषणा में देरी स्वीकार्य नहीं होगी और अधिकारियों को अपनी जवाबदेही समझते हुए त्वरित कार्रवाई करनी होगी।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से उन घोषणाओं पर ध्यान देने को कहा जिनके लिए बजट स्वीकृत हो चुका है, ताकि उनके कार्य तुरंत शुरू किए जा सकें। जिन कार्यों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) आवश्यक है, उन्हें समयबद्ध तरीके से तैयार कर शीघ्र शासन को भेजा जाए।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सड़क, पेयजल और आधारभूत संरचना से जुड़े विभागों को विशेष रूप से त्वरित गति से कार्य पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वन भूमि हस्तांतरण की आवश्यकता वाले कार्यों के संबंध में, उन्होंने संबंधित विभागों को वन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव तैयार करने और उन्हें शीघ्र शासन एवं नोडल अधिकारियों को भेजने को कहा, ताकि विकास कार्य बाधित न हों।
बैठक में एसडीएम देवानंद शर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सचिन सिंघल, एसीएमओ बीएस पांगती, डीटीडीओ केके जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित विभिन्न अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!