वैक्यूम पैन चीनी मिलो में श्रमिकों की समस्याओं की पैरवी करेंगे डी सी नौटियाल एवं धीरज

कमल मिश्रा
हरिद्वार( वरिष्ठ संवाददाता कमल खड़का )। भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डी सी नौटियाल एवं लक्सर सुगर मिल हरिद्वार से धीरज को वैक्यूम पैन चीनी मिलो में कार्यरत श्रमिकों के लिए बने त्रिदलीय संराधन मजदूरी बोर्ड उत्तराखण्ड सरकार का सदस्य नामित किया है।
बताते चले कि डी सी नौटियाल काफी लंबे समय से भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता है साथ ही अनेक महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे है । उन्होंने श्रमिकों की समस्याओं को हमेशा ईमानदारी के साथ निराकरण कराने में सहयोग किया। श्रमिकों के प्रति उनकी निष्ठा और कुशल कार्यक्षमता को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने उन्हें बोर्ड में सदस्य नामित किया है ।
इस अवसर पर उनके सभी सहयोगियों ने उन्हें बधाई दी और जोरदार स्वागत किया ।