उत्तराखंड

राज्य विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालय संबद्धता संबंधी हर समस्या का शीघ्र होगा समाधान- प्रो  एन के जोशी

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के टिहरी परिसर में राज्य विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों में संबद्धता संबंधी प्रगति पर  एक बैठक संपन्न हुई ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो एन के जोशी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल द्वारा उद्घाटन किए उत्तराखंड एफिलिएशन पोर्टल के जरिए संबद्धता प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध व सुगम बनाया गया हैं। प्रो जोशी ने बैठक में उपस्थित सभी प्राचार्यो से उनके महाविद्यालय के एफिलिएशन की स्थिति के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने सभी प्राचार्यो से कहा कि महाविद्यालय शीघ्र अतिशीघ्र प्राध्यापको की नियुक्ति एवं उनकी अनुमोदन विश्वविद्यालय से प्राप्त कर ले ।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षा एकेडमिक कैलेंडर के अनुरूप स्नातक के लिए 9 नवंबर से तथा स्नातकोत्तर के लिए 21 नवंबर से प्रारंभ होगी।

इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद के नामित सदस्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने महाविद्यालयों के सम्मुख आ रही संबद्धता प्रक्रिया से संबंधित समस्याओं से माननीय कुलपति को अवगत कराया। जिस पर कुलपति प्रो जोशी ने कहा कि संबद्धता से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कर लिया जाएगा। प्रो सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि एस एम जे एन पी जी कॉलेज द्वारा संबंद्धता प्रक्रिया हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली गई हैं। प्रो बत्रा ने कुलपति के समक्ष एस एम जे एन पी जी कॉलेज की प्रगति आख्या भी प्रस्तुत की। सत्र 2024- 25 में जुलाई तथा अगस्त माह में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा संपन्न कार्यक्रमों की एक विस्तृत आख्या का विमोचन कुलपति प्रो एन के जोशी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!