राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की छात्रा तक्षशिला चौहान ने जीते स्वर्ण ओर कांस्य पदक
नई टिहरी। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से सम्बध्द महाविद्यालयों हेतु अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन जसपाल राणा संस्थान देहरादून में 11 व 12 नवंबर 2024 को किया गया, जिसमें राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा तक्षशिला चौहान ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक एवं 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक सहित कुल दो पदक अपने नाम किए। महाविद्यालय के श्री रोशन लाल जुयाल प्रबंधक के रूप में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० प्रभात द्विवेदी ने तक्षशिला चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष एवं गर्व का विषय है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं खेलकूद प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। महाविद्यालय स्तर से हर संभव प्रयास किए जाते हैं कि यहां के विद्यार्थी विद्या अध्ययन के साथ-साथ साँस्कृतिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में न केवल प्रतिभा प्रतिभाग करें बल्कि उच्च स्थान भी प्राप्त करें। महाविद्यालय के खेलकूद प्रभारी श्री विनीत कुमार ने तक्षशिला चौहान को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
साथ ही प्राध्यापकों में डॉ० किशोर सिंह चौहान, डॉ रजनी लस्याल, बृजेश चौहान, कृष्णा डबराल, खुशपाल, यशवंत सिंह, डॉ० भूपेश चंद्र पंत, वैभव कुमार, डॉ० सुगंधा वर्मा, डॉ. निशी दुबे, डॉ. प्रभात कुमार सिंह, कु. आराधना राठौर, नेहा बिष्ट, डॉ.अशोक कुमार अग्रवाल, आलोक बिजलवान, रामचंद्र नौटियाल तथा संगीता थपलियाल, स्वर्ण सिंह, मदन सिंह, कौशल सिंह बिष्ट, जितेंद्र पवार, होशियार सिंह, धनराज सिंह, जयप्रकाश भट्ट, सुनील गैरोला, संजय कुमार, हिमानी रमोला, अमीर सिंह, सुरेश चंद, नरेश चंद रमोला, विजयलक्ष्मी आदि ने भी विजेता छात्रा तक्षशिला चौहान को शुभकामनाएं प्रेषित करी।