हरिद्वार

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने किया द एडविंट स्कूल में ध्वजारोहण

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने वेद मंदिर से लेकर शहर के विभिन्न स्कूलों और कई क्षेत्रों में ध्वजारोहरण किया ।

इसी कड़ी में जगजीतपुर के दी एडविंट स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण के साथ साथ देश की आजादी के लिए अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज जनता के सपनों को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण देशवासी अपने को गौरवांतित महसूस कर रहे हैं क्योंकि इस वर्ष 22 जनवरी अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने से यह दिन देश के लिए बड़ा ही महत्त्वपूर्ण दिन साबित हुआ है। इस दिन के लिए भारत वर्ष के सनातियों को लगभग 500 वर्षो का इंतजार करना पड़ा। जिसका श्रेय भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। इसी अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर के बलिदान को भी याद किया।

अंत में उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया और क्षेत्र वासियों के बच्चो की सुविधा को ध्यान रखते हुए दी एडविंट स्कूल खोलने हेतु स्कूल प्रबंधक समिति को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button