गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा समिति के सदस्यों द्वारा कुष्ठ आश्रम में मिष्ठान वितरण किया
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। श्री सत्य साईं सेवा समिति के सदस्यों द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में विशेष नारायण सेवा का आयोजन किया गया । जिसमें कुष्ठ रोगियों को फल मिष्ठान और बच्चों को बिस्किट एवं गुब्बारे भेंट किए गए, साथ ही गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं l
इस अवसर पर प्रकाश जोशी ने कहा कि गरीबों और निराशितों की सेवा करना ही समिति का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि नर सेवा में ही नारायण की सेवा होती है।
कुष्ठ आश्रम के रोगियों ने साई समिति हरिद्वार के वरिष्ठ साई भक्त श्री सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। फल एवं मिष्ठान वितरण मुख्य रूप से प्रकाश चन्द्र जोशी, विनोद मिश्रा , पूनम मिश्रा एवं अन्य सदस्यों ने किया ।