Blog

टैक्सी और कॉरिडोर का विरोध करना निंदनीय – संजीव चौधरी

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा आज प्रेस को जारी एक बयान मे कहा की पॉड टैक्सी और कॉरिडोर का विरोध करने वाले एक नेता के इशारे पर ये निन्दनीय कार्य कर रहे है विरोध करने वाले शहर हित मे नही हो सकते है हम दस दिन के भीतर इन लोगो के नाम और षडयंत्र को सामने लायेगे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हरिद्वार बुलाकर इन दोनों एतिहासिक योजना के लिए उनका नागरिक अभिनन्दन करेंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हरिद्वार के लिए इतनी बड़ी सौग़ात दे रहे है चौधरी ने कहा की पॉड टैक्सी देश मे पहली बार हरिद्वार मे चलने वाली है रूट को लेकर बदलाव करने तो ठीक है पर विरोध करना किसी भी क़ीमत पर ठीक नहीं है चौधरी ने कहा की कॉरिडोर काशी से ले कर अनेक धार्मिक स्थानों पर बनाया गया है उस शहर की भव्यता और व्यापार दोनो में भारी बढ़त हुई है ऐसे में सरकार की हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर बनाने की पहल का स्वागत होना चाहिये पर कुछ लोग ओछी राजनीति के चलते इसका विरोध कर रहे है हम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध करेगे की वह हरिद्वार मे आए और राष्ट्रीय व्यापार मण्डल उनका नागरिक अभिनन्दन करेगा चौधरी ने कहा की हरिद्वार मे हर साल यात्रा सीज़न और महाकुंभ और कुंभ में यात्रियो को संख्या बड़ी मात्रा में बढ़ती जा रही है ऐसे मे पॉड टैक्सी भीड़ का दबाव करने में काफ़ी सहायक होगी और कॉरिडोर बनने से तों हरिद्वार दुनिया के नक़्शे पर अलग ही दिखाई देगा और धार्मिक यात्रा करने वाले बड़ी संख्या मे हरिद्वार के और निकल पड़ेगे और इससे व्यापार और शहर की रंगत दोनों बढ़ेगी जो लोग इन महान और एतिहासिक योजनाओ का विरोध कर रहे है उनको जनता कभी माफ़ नही करेगी हरिद्वार के विकास में ये योजनाए मिल का पत्थर साबित होगी चौधरी ने सरकार से माँग करी की ये दोनों योजना आनी ही चाहिए चौधरी ने कहा की हरिद्वार प्रदेश में सब से बड़ा तीर्थ है और इसका विकास होना बहुत ज़रूरी है हरिद्वार में महाकुंभ लगने के चलते ये अपनी अलग जगह रखता है रामजन्म भूमि आन्दोलन से ले कर और रामसेतु आंदोलन तक की शुरुवात यही हुई है हरिद्वार पूरी पंचपूरी के नागरिक और व्यापारी इन दोनो योजनाओ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!