नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा 11 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय अंबेडकर सभागार में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी का 11वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, बद्रीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबोदरी, माता मंगला देवी हंस फाउंडेशन एवं सुभाष राव हीरेमन जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी ने चार धाम यात्रियों के लिए व्यापक रूप से दिव्य कार्य किए है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि वर्ष 2022 में यात्रा के दौरान 300 यात्रियों के साथ दुर्घटनाओं का सामना किया था लेकिन संस्था के प्रयास से इन आंकड़ों को 2023 में घटकर 190 कर दिया ।
स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी निशुल्क बाइट 11 वर्षों में कल 17 लाख से अधिक चारधाम यात्रियों के पंजीकरण प्राप्त कर चुकी है। जिसमें से कुल आपात सेवाएं लगभग 1 लाख के आसपास प्राप्त चिन्हित की गई है जिसमें से 7969 सल्य चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई है और वही कुल अल्ट्रासाउंड , एक्सरे 61, 558 सेवा चार धाम यात्रीयो एवं वहां के नागरिकों को प्राप्त हुई है।
उन्होंने कहा कि संस्थान के विभिन्न 11 अस्पताल चार धाम यात्रा में यात्रियों को चिकित्सा सुविधा चिकित्सा सेवाएं निशुल्क प्रदान कर रहे हैं । कार्यक्रम के दौरान चार धाम यात्री ऐप का नया संस्करण लांच किया गया है अब लोग इस ऐप का उपयोग हिंदी में कर सकते हैं उन्होंने कहा कि देश के लोगों के लिए SVSM स्वास्थ्य देखभाल पहल के इस एप्लीकेशन का उपयोग करने का भी आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से चार धाम यात्रा करने वाले सभी यात्री अब सीधे चिकित्सा सुविधा के लिए संस्था से भी जुड़ सकते हैं एवं यात्रा के दौरान चिकित्सा का सीधा लाभ ले सकते हैं यह संस्था चार धाम यात्रा के दुर्गम स्थानों पर भी सीधे चिकित्सा सेवाओं को निशुल्क उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर मिशन के सभी संस्थानों के साथ हरिद्वार रामप्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर संजय शाह के साथ उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।
स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी निशुल्क बाइट 11 वर्षों में कल 17 लाख से अधिक चारधाम यात्रियों के पंजीकरण प्राप्त कर चुकी है। जिसमें से कुल आपात सेवाएं लगभग 1 लाख के आसपास प्राप्त चिन्हित की गई है जिसमें से 7969 सल्य चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई है और वही कुल अल्ट्रासाउंड , एक्सरे 61, 558 सेवा चार धाम यात्रीयो एवं वहां के नागरिकों को प्राप्त हुई है।