रुड़की

प्राचीन सिद्धेश्वर शिव मंदिर में श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन भक्तों की रही भारी भीड़,पूर्व मेयर ने भी आचार्य से लिया आशीर्वाद

इमरान देशभक्त 

 रुड़की। सिविल लाइन स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर शिव मंदिर में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री भागवत कथा का होमात्मक यज्ञ करके समापन किया गया।आचार्य आर्यदी ने ग्यारह आचार्यों के निर्देशन में वैदिक मित्रों द्वारा महायज्ञ की पूर्ण आहुति कराई।कथा वाचक आचार्य रजनीश जी महाराज ने सातवें दिन की कथा भागवत श्रवन की महिमा व सनातन संस्कृति की घर-घर तक प्रचार प्रसार का संदेश दिया।

कथा के समापन अवसर पर आचार्य जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भागवत का सनातन धर्म में बड़ा महत्व है और कथा के आयोजन करने से सनातन संस्कृति को मजबूती मिलती है।आचार्य जी द्वारा पूर्व मेयर गौरव गोयल को पटका भेंट किया गया।इस अवसर पर आयोजक अमित त्यागी,मानवी त्यागी व आदित्य त्यागी ने सभी भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया।इस मौके पर आचार्य वेद प्रकाश शुक्ला,आचार्य विकास भादुला,पंडित पवन वत्स,मुदित गर्ग,पीयूष कुच्छल,मुकेश अग्रवाल,अनिल माहेश्वरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!