Blog

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन समारोह हुआ आयोजित 

कमल मिश्रा।

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि प्रो० गौरी सेवक, प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय कमान्द, टिहरी गढ़‌वाल तथा अध्यक्ष एवं प्राचार्य प्रो० प्रभात द्विवेदी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

 

मंच संचालन कर रहीं डॉ० कृष्णा डबराल के निर्देशन एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी तथा मुख्य संयोजक डॉ० विनीत कुमार के मार्गदर्शन में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। बैज अलंकरण कर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य  का स्वागत किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ज्योति एवं रितिका द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही उत्तराखंड में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों में नेटबॉल टीम के रजत पदक विजेता और पूर्व छात्र जीतेन्द्र नाथ और प्रतिभागी खिलाड़ी प्रवेश कुमार का भी स्वागत किया गया।

इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट द्वारा मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य जी को सलामी दी गई, जिसमें डॉ० किशोर सिंह चौहान, डॉ रजनी लस्याल एवं डॉ भूपेश चन्द्र पंत निर्णायक रहे। इसके बाद मुख्य अतिथि प्रो० गौरी सेवक जी ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक डॉ विनीत कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य जी का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात जिला एवं प्रादेशिक स्तर पर महाविद्यालय के पदक विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समारोह के अध्यक्ष प्रो० प्रभात द्विवेदी जी ने मुख्य अतिथि के आगमन पर उनके प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता की सराहना करते हुए कहा कि वह सभी खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं और महाविद्यालय को उनपर गर्व है। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तियों से उन्हें प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करते रहना चाहिए। खेलों से सद्भावना, टीम भावना, एकता, अनुशासन एवं ईमानदारी की भावनाएं सीखें। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को जीवन में अपनाकर आप किसी भी बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं जिसका खिलाड़ियों ने तालियां बजा कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि प्रो गौरी सेवक  ने प्राचार्य प्रो० प्रभात द्विवेदी जी को उनके कुशल नेतृत्व के लिए उनको शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही महाविद्यालय के खिलाड़ियों को भी इतना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए और चिन्यालीसौड़ का नाम रोशन करने के लिए उन्हें बधाई दी। छात्राओं को विशेष रूप से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग ही हमारे क्षेत्र के लिए संसाधन हैं जिनका सदुपयोग किया जाना आवश्यक है। वरिष्ठ प्राध्यापक एवं मुख्य शास्त्ता डॉ० किशोर सिंह चौहान ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

रजत पदक प्राप्त जीतेन्द्र नाथ एवं प्रवेश कुमार ने भी खिलाड़ियों को प्रेरित किया।

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन उद्घाटन समारोह के बाद चक्का फेंक, भाला फेंक एवं गोला फेंक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। साथ ही बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के फाइनल में बालिका वर्ग की विजेता तक्षशिला चौहान तथा उपविजेता साक्षी एवं बालक वर्ग के विजेता नितीश अवस्थी एवं उपविजेता लखबिन्दर कुमार रहे। चक्का फेंक के बालिका वर्ग में प्रीति चौहान प्रथम, बिंदु पंवार दूसरे, राधा तीसरे स्थान पर रहीं, चक्का फेंक बालक वर्ग से अजय विश्वकर्मा प्रथम, आशीष नेगी दूसरे, रोहित तीसरे स्थान पर रहे, भाला फेंक के बालक वर्ग से सुमित कुमार प्रथम, विपिन लाल दूसरे, आशीष नेगी तीसरे स्थान पर रहे, भाला फेंक बालिका वर्ग से प्रीति प्रथम, पूजा नेगी दूसरे, रूपा तीसरे स्थान पर रहीं, गोला फेंक बालिका वर्ग से रूपा प्रथम, बिंदु पंवार दूसरे, आयुषि तीसरे स्थान पर रहीं, गोला फेंक बालक वर्ग से रोहित प्रथम, शुभम नौटियाल दूसरे, आयुष तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्गों से भी खेलों में शामिल हुए।

इस अवसर पर डॉ बृजेश चौहान, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ निशी दुबे, डॉ प्रभात कुमार, डॉ आराधना राठौर, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल डॉ आलोक बिजलवाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ राम चन्द्र नौटियाल, डॉ नेहा बिष्ट, श्रीमती संगीता थपलियाल,  स्वर्ण सिंह,  मदन सिंह,  जीतेन्द्र पंवार,  रोशन जुयाल, होशियार सिंह,  कौशल सिंह बिष्ट,  जय प्रकाश भट्ट,  सुनील गैरोला,  सुनील रमोला,  नरेश चंद,  अमीर सिंह,  सुरेश रमोला,  हिमानी रमोला,  विजय लक्ष्मी,  धनराज सिंह बिष्ट,  संजय कुमार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button