हरिद्वार

भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही पापी मनुष्यों का भी हो जाता है तारणहार – आचार्य प्रमोद महाराज

 

हरिद्वार 30 मई 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद)

भूपतवाला स्थित स्वामी भगवतानंद गिरि सत्संग आश्रम मां कात्यानी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण पावन कथा का गुणगान अपने श्री मुख से भक्तजनों को सुनते हुए महंत आचार्य प्रमोद महाराज ने कहा पापियों को पाप से है तारती यह भागवत भगवान की है आरती यह शांति तीर्थ पावन पुनीत यह पावन ग्रंथ है भगवान हरि के दर्शन कराने वाला यह सुख करनी यह दुख हरनी है मधुसूदन की पावन गाथा की आरती पापियों को पाप से है तारती इस पावन कथा को दूर से सुनने मात्र से भी मनुष्य के जन्मो जन्म के पुण्यों का उदय हो जाता है और उसे पुनीत फलों की प्राप्ति होती है

Related Articles

Back to top button