Blog

पूर्व में निष्काशित  ट्रस्टी ने  कब्जा करने की  मंशा से  घनश्याम भवन में किया अज्ञातों के साथ मिलकर हमला

आश्रम के सेवादार और महंत पर हुआ जानलेवा हमला, दरवाजे के सीसा तोड़कर चांदी का मुकुट,  और कैमरों की डीबीआर उठा ले गए

 

हरिद्वार । बाबा राम जीवनदास जी महात्यागी ट्रस्ट  और घनश्याम भवन के  अध्यक्ष महंत किशन दास  महाराज ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि पूर्व में रहे इस ट्रस्ट में रहे   ट्रस्टी ने 27 अगस्त की रात्रि को करीब 9 बजे अज्ञात बदमाशों के साथ मिलकर  घनश्याम भवन भूपतवाला में हमला कर दिया ।

महंत किशन दास महाराज ने बताया कि गाली गलौच करते हुए उन्होंने मेरे ऊपर हमला कर दिया  हमले को देखते हुए बीच में आए  उनके शिष्यों  छविलाल और आशीष को भी गंभीर चोटें आई।

उन्होंने बताया कि आश्रम में तोड़फोड़ के दौरान  अज्ञात लोग भगवान का चांदी का मुकुट, ठाकुर जी के आभूषण और कमरे का ताला तोड़कर 10से 15हजार की नकदी और  कैमरे की डीबीआर भी उठा ले गए। संपूर्ण घटनाक्रम की रिपोर्ट संबंधित चौकी में  लिखित रूप में दर्ज करा दी गई है।

उन्होंने  जान का खतरा बताते हुए मीडिया के माध्यम से एसएसपी महोदय से गुहार लगाते हुए अपराधियों को कठोर से कठोर सजा की मांग की ।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास जी महाराज हनुमान मंदिर ऋषिकेश  ने कहा  कि रिपोर्ट दर्ज के उपरांत अभी तक  पुलिस द्वारा  आरोपियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है । इस लेकर हमारी पूरी कमेटी कोई ठोस निर्णय लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों तक आरोपियों को सजा दिलाने की गुहार लगाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महामंडल हरिद्वार के मंडल अध्यक्ष वैष्णववृत , महंत रामदास जी महाराज, महंत गणेशदास,  महंत किशन दास,  प्रेम नारायण दास  उत्तराधिकारी घनश्याम भवन आश्रम ओर कानूनी सलाहकार वीरेंद्र तिवारी  आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!