बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध व्यावसायिक निर्माण कार्य को प्राधिकरण की टीम ने किया सील

02 जनवरी 2026
हरिद्वार। हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध निर्माण कार्य किए जाने पर निरंतर शिकंजा कसे जाने की प्रक्रिया लगातार चालू है इसी कड़ी में आज प्राधिकरण की टीम द्वारा कनखल के पुरुषोत्तम विहार में धर्मपाल सिंह द्वारा लगभग 45*45 फीट में भूतल, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल पर किए जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को, तथा में छोटी नहर के किनारे हरे राम आश्रम के पास ग्रुप हाउसिंग के सामने लगभग 130*50 फीट में भूतल व प्रथम तल पर किए जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को प्राधिकरण क़ी टीम द्वारा सील किया गया।

वहीं दूसरी ओर रामपुर रुड़की में नगर पंचायत के पास अब्दुल मलिक द्वारा लगभग 5 से 6 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत प्लाटिंग को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।

स्थल पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि स्थल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आगे निर्माण कार्य ना किया जाए।




