नगर निगम हरिद्वार के सहयोग से ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो को दिया गया जैविक कचरे से खाद बनाने का प्रशिक्षण
नगर निगम हरिद्वार के सहयोग से ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो को दिया गया जैविक कचरे से खाद बनाने का प्रशिक्षण
हरिद्वार। ओलिविया स्कूल राजागार्डन में नगर निगम हरिद्वार के सहयोग से प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी एवं कॉर्डिनेटर अनुपमा बिष्ट के निर्देशन में 10 अक्टूबर 2024 को विद्यालय के बच्चो को एवं स्टाफ को विभा गोयल द्वारा जैविक कचरे से खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया, एवं बच्चो को मिश्रित कचरे से पर्यावरण, पशुओं एवं नदियों को होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया।
बच्चो को कचरे के प्रकार बताते हुए उसका पृथक्करण कैसे करे यह भी विस्तार से समझाया गया। सिनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनीत कुमार एवं मनोज ने बच्चो की प्रंशसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
अंत मे प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी जी ने बच्चो से स्वच्छता के इस कार्य को आगे लेकर जाने एवं अपने घर के गीले कचरे से खाद बनाने की अपील की, जिससे गीला कचरा स्त्रोत पर ही अलग किया जा सके।