स्वामी रामप्रकाश हॉस्पिटल में बड़ी धूम धाम से मनाया गया 78वा स्वतंत्रता दिवस
कमल मिश्रा
हरिद्वार। स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय शाह (डायरेक्टर स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल हरिद्वार )के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ कुलदीप जैन (चेयरमैन बी जैन ग्रुप ), विशिष्ट अतिथि चिरंजीव (विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार) , रमेश (अध्यक्ष वात्सल्य वाटिका हरिद्वार) एवं कर्नल प्रवीण कुमार रेड्डी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। मंच संचालन डॉ श्रृंगा त्यागी एवं निक्की मैथानी द्वारा किया गया । तथा अतिथियों का परिचय एवं स्वागत ध्वजपाल सिंह रावत द्वारा करवाया गया । इस अवसर पर डॉक्टर एवं स्टाफ द्वारा भाषण ,देशभक्ति गीत, कविता एवं लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा अपने संबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा किए जा रहे नर सेवा नारायण सेवा कार्य की भूरी -भूरी प्रशंसा की गई । कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ संजय शाह द्वारा सभी अतिथियों एवं स्टाफ का धन्यवाद किया गया और कार्यक्रम का समापन किया । इसके पश्चात मिष्ठान वितरण एवं जलपान वितरण किया गया।
कार्यक्रम में डॉ बी डी जोशी, डॉ योगेश पांडे ,डॉ अशोक कुमार शर्मा, डॉ ज्योति, डॉ रम्यता, डॉ ए के जैन, डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ तीस्ता कुकरेती शाह, प्रबंधक निधि धीमान, डॉ सुलभ गोयल, डॉ अनंत जैन, डॉ भुवन, डॉ आरती, गौरव जुयाल, अंशु यादव धवजपाल सिंह रावत, अमित कुमार , अंकित ओंझासाजन ,डॉ कल्पना चौधरी, रणवीर शर्मा जी, डॉ ए के जैन , सचिन शर्मा , शमशेर सिंह बहादुर , मनोज त्यागी , परमिंदर गिल एवं समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ ने भाग लिया।